'मैं बेस्ट Kisser...', क्यों बोला 44 साल का मशहूर एक्टर? सलमान के लिए कह दी ये बात

14 Feb 2024

Credit: Emraan Hashmi

हैंडसम हंक एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. इमरान जल्द ही करण जौहर की वेब सीरीज शोटाइम में दिखेंगे.

बेस्ट किसर हैं इमरान...

बीते दिन सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस इवेंट में करण जौहर ने इमरान हाशमी संग अपना फेवरेट रैपिड फारम गेम खेला.

करण ने इमरान हाशमी से कहा कि उनके बारे में ऐसी कौन सी अफवाह है, जिसे वो खत्म करना चाहेंगे? करण के इस सवाल का इमरान ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. 

एक्टर बोले- यही की मैं एक अच्छा किसर हूं, क्योंकि मैं सिर्फ अच्छा किसर नहीं, बल्कि बेस्ट किसर हूं

इमरान हाशमी के इस जवाब ने वहां मौजूद सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. हर किसी ने एक्टर की हाजिर जवाबी की खूब सराहना की.

करण ने फिर इमरान से पूछा-अगर उन्हें रिलेशनशिप एडवाइस लेनी होगी तो वो किस एक्टर से लेंगे?

इसपर एक्टर ने इंडस्ट्री के लोगों पर तंज कसते हुए कहा- इंडस्ट्री में जिस तरह लोगों के रिलेशनशिप्स चल रहे हैं, उसे देखकर मुझे लगता है कि मुझे ही रिलेशनशिप को लेकर उन्हें सलाह देनी चाहिए.

इसके अलावा इमरान ने अपनी फिटनेस इंस्पिरेशन बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान को बताया.

इमरान खान की बात करें तो उन्होंने उस वक्त फिल्मों में इंटेंस और पैशनेट लिपलॉक सीन दिए, जब इन सीन्स को टैबू माना जाता था. इसी वजह से उन्हें सीरियल किसर का टैग मिला था, जो आज तक उनसे जुड़ा हुआ है.