9 AUG 2025
Photo: Instagram @zeetv
रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' टीवी पर धमाल मचा रहा है. शो में एक्ट्रेसेस को गांव के रंग में ढलते देखना दर्शकों को काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है.
Photo: Instagram @zeetv
टीवी की हसीनाएं सुख-सुविधाओं के बिना गांव में हर चुनौती का सामना कर रही हैं. अब सभी हसीनाओं को गांव वालों के संकट को दूर करने के लिए अग्निपरीक्षा देनी होगी.
Photo: Instagram @zeetv
इस अग्निपरीक्षा में हसीनाएं आग से खेलती दिखेंगी. शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो में देख सकते हैं कि हसीनाएं सभी गांव वालों की परेशानियां जानने की कोशिश करती हैं, ताकि उनकी मदद कर सकें.
Video: Instagram @zeetv
शो के होस्ट रणविजय सिंह सभी हसीनाओं से कहते हैं- हफ्ते में एक बार आपकी महापरीक्षा होगी. महापरीक्षा एक अग्निपरीक्षा है. इस बार आपको आग के बीच से अलग-अलग तरीके से निकलना होगा.
Photo: Instagram @zeetv
प्रोमो में देख सकते हैं कि किसी हसीना को अंगारों पर चलना होगा, तो किसी को आगे के रिंग से निकलना होगा. सभी हसीनाएं बिना डरे आगे से खेलते हुए फुल जोश में टास्क करती हुई नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @zeetv
हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेसेस इमोशनल भी हो गईं. टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की तो चीखें निकल जाती हैं. वो रोते हुए दिखाई दीं.
Photo: Instagram @zeetv
लेकिन गांव वालों की मदद करने के लिए हसीनाएं हर चुनौती का सामना करती नजर आईं. किसी ने भी अपने कदम पीछे नहीं हटाए. प्रोमो देखकर फैंस के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं. अब हर किसी को एपिसोड का इंतजार है.
Photo: Instagram @zeetv