मिट्टी का चूल्हा जलाने में बेहाल हुई करोड़पति एक्ट्रेस, ऐश-ओ-आराम से दूर, गांव में रहना हुआ मुश्किल!

27 July 2025

Photo: Instagram @zeetv

'टीवी' पर जल्द ही एक नया धमाकेदार रियलिटी शो शुरू होने वाला है. इस शो का नाम है 'छोरियां चली गांव'. 

गांव के रंग में रंगी एक्ट्रेस

Photo: Instagram @zeetv

शो में टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया की कुछ हसीनाएं शहर की आरामदायक जिंदगी भूलकर गांव के रंग में रंगती दिखेंगी. 

Photo: Instagram @zeetv

शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जमीन पर बैठकर मिट्टी के चूल्हे को जलाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram @zeetv

अनीता, मिट्टी के चूल्हे को काफी मेहनत और शिद्दत से जलाती दिखीं. हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी वो पूरी तरह सक्सेसफुल नहीं हो पाईं. 

Photo: Instagram @zeetv

मगर चूल्हा जलाने के प्रोसेस को एक्ट्रेस काफी एन्जॉय करती नजर आईं, क्योंकि गांव की जिंदगी में ढलना उनके लिए भी काफी नया एक्सपीरियंस है. 

Photo: Instagram @zeetv

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 1 मिनट में चूल्हा जलाने का चैलेंज मिला है. वहीं, एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे लाल मिर्ची पीसती हुई दिखाई दीं. अब एक्ट्रेस इस चैलेंज में कितनी कामयाब होंगी ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.

Photo: Instagram @zeetv

बता दें कि 'छोरियां चली गांव' जी टीवी पर 3 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसे आप हर रोज रात 9.30 बजे देख सकेंगे. 

Photo: Instagram @anitahassanandani