44 साल के एक्टर अमित टंडन अपनी पर्सनल लाइफ को सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने पत्नी रुबी से दोबारा शादी रचाई है.
Credit: Amit Tandon Instagram
कपल की 16 साल पहले ग्रैंड वेडिंग हुई थी. बीच में उनके रिश्ते में दरार आई, कपल तलाक लेने वाला था. लेकिन फिर वो दोनों साथ आएं.
अब अपने पर्सनल रिश्ते को दोनों ने फैमिली-दोस्तों की मौजूदगी में सेलिब्रेट किया है. उन्होंने शादी के वचन रिन्यू किए. दोनों ने हमेशा साथ रहने की कसम खाई.
अमित ने इंस्टा पर शादी की फोटोज शेयर की हैं. इन ड्रीमी तस्वीरों में कपल से नजरें हटाना आपके लिए भी मुश्किल होगा. दोनों स्टनिंग लग रहे हैं.
पेस्टल पिंक लहंगे में रुबी खूबसूरत लगीं. उन्होंने अपने लुक को डायमंड ज्वैलरी संग टीमअप किया. वहीं अमित पिंक कुर्ता-पायजामा, नेहरु जैकेट में हैंडसम दिखे.
तस्वीरों में कपल वरमाला और रिंग सेरेमनी निभाते हुए दिख रहा है. उनकी 13 साल की बेटी ने पेरेंट्स की शादी को जमकर एंजॉय किया.
सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की ढेरों मुबारकबाद दे रहे हैं. न्यूलीवेड अमित-रुबी को साथ देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अमित-रुबी ने 2007 में शादी की थी. रुबी पेशे से dermatologist हैं. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम जियाना है.
अमित इंडियन आइडल 1 में नजर आए थे. वो सीरियल कैसा ये प्यार है, दिल मिल गए, ये है मोहब्बते, कसम तेरे प्यार की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम कर चुके हैं.