44 की एक्ट्रेस के पैर में हुए 2 फ्रैक्चर, लोगों ने बुलाया 'बुढ़िया', हेटर्स को दिया जवाब

23 Nov 2023

फोटो- उर्वशी ढोलकिया, इंस्टाग्राम

44 साल की उर्वशी ढोलकिया आजकल डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आ रही हैं. शो शुरू हुए अभी दो हफ्ते हुए हैं कि एक्ट्रेस के पैर में फ्रैक्चर हो गया.

उर्वशी के पैर में हुए फ्रैक्चर

दरअसल, प्रैक्टिस करते हुए उर्वशी के पैर के अंगूठे में दो हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गए. डॉक्टर ने पट्टी से उसे बांधा हुआ है, पर एक्ट्रेस लगातार प्रैक्टिस कर रही हैं.

जब लोगों को उर्वशी के फ्रैक्चर के बारे में पता लगा तो उन्हें ट्रोल करने लगे. कुछ लोगों ने उन्हें 'बुढ़िया' भी बुलाया. अब उर्वशी ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है

उर्वशी ने अपने पैर की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जो लोग ये कह रहे हैं कि मेरी चोट फेक है तो मैं उन्हें ये फोटोज दिखाना चाहती हूं. 

"मेरे पैर में दो हेयरलाइन फ्रैक्चर हुए हैं. अब खुश हो देखकर? मैं इसे पोस्ट करके किसी की सिंपैथी नहीं लेना चाहती हूं और ना ही लूंगी."

"मुझे इसमें बहुत दर्द है और चोट को लगे दो हफ्ते हो चुके हैं. ये हील नहीं हुआ और मैं प्रैक्टिस लगातार कर रही हूं. मैं स्ट्रॉन्ग हूं और आराम नहीं कर रही हूं."

"जो लोग मुझे बुढ़िया बुला रहे हैं तो मैं उन्हें बता दूं कि यंग लोगों के भी फ्रैक्चर होते हैं. इसलिए अपना छोटा सा दिमाग लगाना बंद करो. और हां मैं शो से क्विट नहीं करने वाली हूं."