44 की उम्र में श्वेता तिवारी ने की तीसरी शादी? ऑनस्क्रीन बेटा बना दूल्हा, जानें सच

21 NOV 2024

Credit: Instagram

क्या....??? टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने तीसरी बार शादी की है. वो 44 की उम्र में फिर दुल्हन बनी हैं. ये आपको भी शॉकिंग लग रहा होगा. 

श्वेता की तीसरी शादी का सच

तो घबराइये मत, ये सच नहीं है. श्वेता ने कोई शादी नहीं की है, उनकी कुछ एडिटेड फोटोज वायरल हो रही हैं, जिससे इस फेक खबर को हवा मिली.

दरअसल, फोटो में श्वेता दुल्हन के जोड़े में सजी दिख रही हैं. उनके साथ एक्टर विशाल आदित्य सिंह दुल्हा बने नजर आए. 

श्वेता और विशाल ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने हुए है और गले में सफेद गुलाब की वरमाला है. श्वेता की मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है.

लेकिन वायरल हुई फोटो का सच वो नहीं है जो दिख रहा है. दरअसल, ये एक मॉर्फ्ड/फेक फोटो है. असली फोटो स्वरा भास्कर की शादी की है, जिसपर एडिटिंग की गई.

श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह अच्छे दोस्त हैं. उन्हें खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया था. दोनों में 8 साल का ऐज गैप है. दोनों साथ में बेगुसराय सीरीयल कर चुके हैं.

हालांकि दोनों की करीबी को देखते हुए कई बार अफेयर की अफवाहें भी उड़ाई जा चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस उन्हें बेटे जैसा बताती हैं.

बता दें, श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटी पलक तिवारी है. राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया था.

इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की थी, हालांकि ये भी ज्यादा वक्त चल नहीं पाई. इस शादी से उन्हें एक बेटा रेयांश है.