डिलीवरी के बाद बढ़ा वजन, सब्जी वाले ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस का छलका दर्द

13 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

44 साल की समीरा रेड्डी, दो बच्चों की मां हैं. पर जब उनकी पहली डिलीवरी हुई थी तो उसके बाद उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया था. 

समीरा का छलका दर्द

समीरा ने हाल ही में जेनिस सीक्वेरा के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी पोस्टपार्टम बॉडी का कई लोगों ने मजाक उड़ाया.

समीरा बोलीं- पहले बेबी के बाद मेरा वजन काफी तेजी से बढ़ा. साल 2015 की बात है. यहां तक कि मुझे देखकर एक सब्जी वाले तक ने कॉमेंट कर दिया.

"उसने मेरे मुंह पर कहा कि दीदी, आपको क्या हो गया है? दीदी, ये आप हो? मुझे समझ नहीं आता कि इंडियन्स के अंदर ऐसा क्या है जो खूबसूरती से बेइज्जती करते हैं."

"सीधा मुंह पर स्माइल करते हुए बोलते हैं कि आप बदल गए हो न मैडम? हालांकि, अब मुझे इस तरह के कॉमेंट्स से फर्क नहीं पड़ता."

"मुझे समझ आ गया है कि लोग आखिर मुझे किस तरह देखते हैं और मेरी चीजों को लेते हैं."

"कई बार तो मेरे अंदर ये भी आया कि मैं इतनी फैल चुकी हूं कि पैपराजी मुझे कैमरे में कैद करेगा, इसलिए मैं कितनी बार बाहर ही नहीं गई."

"आज जब मैं ये सब याद करती हूं तो मुझे लगता है कि समीरा, ये सब तूने खुद के साथ क्यों किया?"

बता दें कि समीरा रेड्डी अब स्क्रीन से दूर हैं. परिवार के साथ क्वीलिटी टाइम स्पेंड करना उन्हें पसंद है.