'उम्र हो गई है', संभावना को नहीं मिल रहा काम, वादा कर मुकरे पवन सिंह, बोलीं- खेसारी से...

7 MAY 2025

Credit: Instagram

संभावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार रही हैं लेकिन इन दिनों उनके पास काम की कमी है. इसकी वजह उन्होंने लोगों की सोच को बताया. उन्होंने कहा कि पवन वादा कर मुकर चुके हैं.

क्यों खाली बैठी हैं संभावना?

हिंदी रश से संभावना ने कहा- मैं वल्गैरिटी के खिलाफ हूं ये वजह नहीं है कि मैं खाली बैठी हूं. अभी तो उनके लिहाज से मेरी उम्र हो गई है. उनके दिमाग में यही घूम रहा है. 

इसके बाद भड़कते हुए संभावना ने कहा- तुम्हारी उम्र नहीं हो गई है. तुम क्या अभी तक 25-30 साल के हो. खुद की उम्र इतनी हो रही है. 

खुद बड़े-बड़े पेट लेकर घूम रहे हैं मुझे कह रहे हैं उम्र हो गई है. प्रोड्यूसर तक इतना बड़ा पेट लेकर चाह रहा है कि हीरोइन पास में रहे. शर्म नहीं आ रही है. बदतमीज आदमी. 

सोचो, मुझे दीदी भी बोला जाएगा, जी करके भी बोला जाएगा, पूरी इज्जत दी जाएगी, लेकिन काम नहीं दिया जाएगा. और क्योंकि पता भी है कि ये वो काम नहीं करेगी.

संभावना ने आगे खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का भी जिक्र किया और बताया कि खेसारी उन्हें दीदी कहते हैं, वहीं पवन दोस्त मानते हैं. 

संभावना ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने कभी इनसे कुछ कहा नहीं. मैंने पवन से कहा था कि एक गाना करते हैं. तो उसने तुरंत अपने स्टाफ से कहा कि ऐ बेटा गाना करते हैं. 

संभावना ने एक बार बोल दिया तो बस करना है. लेकिन इस बात को डेढ़ साल हो गए. अब वो गाना किधर है मुझे पता नहीं है. अब वो मेरा दोस्त है मैं बार-बार नहीं बोल सकती. 

समझ आता है कि नहीं करना है. एक गाना तो मैंने खुद का निकाला पिछले साल, डांसर तो मैं हमेशा से थी. अब मैं अपना वजन भी काफी कम कर चुकी हूं. लेकिन बार-बार बोलना अच्छा नहीं लगता. 

संभावना ने आगे बताया कि अगर मैं यहीं बात खेसारी को बोलूं कि भाई एक गाना करना है, डंके की चोट पर कहती हूं वो कहेगा आ जाओ दीदी, तैयार करता हूं. पवन थोड़ा कान का कच्चा है.