13 July 2025
Credit: Instagram @sambhavnasethofficial
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने पर्सनल लाइफ में काफी दुख और दर्द झेले हैं. हाल ही में संभावना, गौहर खान के पॉडकास्ट 'मां नोरंजन' में नजर आईं.
Credit: Instagram @sambhavnasethofficial
इस दौरान संभावना ने बताया कि अबतक उनके 6-7 आईवीएफ फेल हो चुके हैं. पिछली बार जब उन्होंने कंसीव किया था तो वो 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं.
Credit: Instagram @sambhavnasethofficial
मैटरनिटी फोटोशूट भी हो चुका था. चार डॉग्स, पति अविनाश द्विवेदी और संभावना काफी खुश थे. फोटोशूट के अगले दिन भी एक स्कैन होना था, जिसके बाद वो अपने फैन्स को गुडन्यूज देने वाली थीं.
Credit: Instagram @sambhavnasethofficial
पर जब वो स्कैन हुआ तो उसमें पता चला कि वो अपने बेबी को खो चुकी हैं. उनका मिसकैरिज हो गया है. डॉक्टर की गलती के बारे में भी संभावना ने खुलकर बताया.
Credit: Instagram @sambhavnasethofficial
संभावना ने कहा- डॉक्टर से हम लोग कहते रहे कि वो प्री जेनेटिक एम्ब्रियो टेस्ट करें, लेकिन वो कहती रहीं कि सबकुछ ठीक हैं. जब मिसकैरिज हुआ तो डॉक्टर ने मेरी बीमारी का हवाला दिया.
Credit: Instagram @sambhavnasethofficial
कहा कि संभावना तुम्हें अर्थराइटिस है और एग्जाइटी है, इसकी वजह से ये हुआ है, हम फिर से ट्राय करेंगे. उसको फर्क नहीं पड़ा था.
Credit: Instagram @sambhavnasethofficial
संभावना ने कहा कि मैंने बहुत दुख और दर्द झेला है. लेकिन मैं खुद को मजबूत बना रही हूं, जिससे मैं एक बार फिर से ट्राय करूं. मैं हार नहीं मानूंगी.
Credit: Instagram @sambhavnasethofficial