31 May 2025
Credit: Riddhima Kapoor
नीतू कपूर और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने 'फैब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' से एक्टिंग डेब्यू किया था.
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज से इनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि अब ये बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. मां नीतू और कॉमेडियन कपिल शर्मा संग ये फिल्म में नजर आने वाली हैं.
रिद्धिमा ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म डेब्यू को लेकर रिद्धिमा बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पहले एक्स्पीरियंस को लेकर पोस्ट शेयर की है.
रिद्धिमा ने लिखा- हमेशा फर्स्ट स्पेशल होते हैं. इसमें आप पहली बार काफी सारी चीजें सीखते हैं. और उन्हें बाकी की जिंदगी के लिए अपने साथ रखते हैं.
52 दिन, 200 लोग एक साथ आए और एक मजेदार और खूबसूरत फिल्म बनाई. हम लोगों ने प्लॉटिंग की, डांस किया, रोए और हंसे, हंसने के बाद भी रोए.
मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं आप सभी के साथ अपनी इस जर्नी को शेयर करने का. इस सेलिब्रेशन का आप लोग भी हिस्सा बनेंगे, लेकिन तब जब फिल्म रिलीज होगी.
बता दें कि रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी थी कि वो फिल्म डेब्यू करने वाली हैं. शिमला में फिल्म का पूरा शूट हुआ है.