ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर ही अपने अजीबो-गरीब अंदाज में पब्लिक में स्पॉट होती हैं.
इस बार भी कुछ ऐसी ही हुआ. राखी ब्लैक- रेड लेदर आउटफिट में नजर आईं.
एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस का यह अंदाज देखने के मिला. लंबे क्रिंप हुए बाल, हैवी मेकअप, डीप नेक ब्लैक कॉर्सेट पर रेड फुल स्लीव्ज जैकेट.
ब्लैक शॉर्ट्स, थाई हाई स्लिट रेड लेदर सॉक्स और फिर ब्लैक हाई हील्स पहने राखी नजर आईं.
सोशल मीडिया पर राखी के फोटोज देखकर फैन्स बौरा रहा है. एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स ने पहले तो इनके मेकअप पर तंज कसते हुए लिखा- कितनी डरावनी दिख रही है ये.
एक और यूजर ने कहा- कि ये अब सर्जरी की दुकान बन चुकी है. इसका कुछ नहीं हो सकता.
एक तीसरे यूजर ने लिखा- राखी सच में ड्रामा क्वीन है. ये कुछ भी कर सकती है.
पैपराजी के सामने राखी अपने आउटफिट और बॉडी दोनों को ही फ्लॉन्ट करती दिखीं.