23 Mar 2024
फोटो- निकितिन धीर
एक्टर निकितिन धीर आजकल 'श्रीमद् रामायण' में अपने किरदार 'रावण' को लेकर काफी सुर्खियों में आए हुए हैं. ऑडियन्स का इन्हें बेशुमार प्यार भी मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर निकितिन ने खुद का बिहाइंड द सीन एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रावण का भेष लेते नजर आ रहे हैं.
कहना गलत नहीं होगा कि निकितिन का ट्रांसफॉर्मेशन काफी शॉकिंग और खतरनाक नजर आता है. वीडियो की शुरूआत होती है, निकितिन के मेकअप से.
निकितिन को पहले मेकअप से थोड़ा साधू लुक दिया जाता है. इसके बाद उनके माथे पर तिलक और चंदन लगाया जाता है.
सफेद लंबे बालों का विग लगाया जाता है. इसके बाद आंखों के नीचे लाल कलर लगाया जाता है, जिससे उन्हें थोड़ा डरावना लुक दिया जा सके.
आखिर में निकितिन का फाइनल लुक सामने आता है, जिसमें वो रावण के भेष में दिख रहे हैं. हर कोई एक्टर को देखकर शॉक्ड है.
फैन्स इनके लुक को देखकर डर भी रहे हैं. उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा है कि ये वही निकितिन धीर हैं, जिन्हें शाहरुख खान संग 'चेन्नई एक्स्प्रेस' में देखा गया था.