शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस, मची हाय-तौबा, बोली- मैं बेहोश हो गई थी...

11 July 2025

Credit: Neha Dhupia Instagram

नेहा धूपिया और अंगद बेदी बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. कपल ने 2018 में शादी करके फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. उससे भी बड़ा सरप्राइज ये था कि नेहा शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं.

पहली प्रेग्नेंसी पर बोलीं नेहा धूपिया

Credit: Neha Dhupia Instagram

अब एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर उन्हें समाज में जज किया गया. तमाम ताने भी दिए गए.

Credit: Neha Dhupia Instagram

'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' संग बातचीत में नेहा ने बताया- मैं प्रेग्नेंट हूं इस बारे में सबसे पहले सोहा अली खान और कुणाल खेमू को पता चला था. हम लोग एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे.

Credit: Neha Dhupia Instagram

'मैं कुणाल के सामने बेहोश हो गई थी. मैं प्रेग्नेंट थी और इसे लेकर अफरा-तफरी मच गई थी. हम अगली सुबह मिले. इसके बाद मैंने उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया.'

Credit: Neha Dhupia Instagram

नेहा कहती हैं कि उस समय उनका रिश्ता बिल्कुल नया था. आगे वो कहती हैं- आप  शादीशुदा भी नहीं हैं. आपने उस लड़के को मुश्किल से डेट किया है.

Credit: Neha Dhupia Instagram

'आप चाहें कितने भी रूढ़िवादी क्यों ना हों, ये जानकारी दोस्तों और उन करीबियों से शेयर करना आसान होता है, जिन्हें अभी-अभी बेबी हुआ है. आप इस बात को अपने पेरेंट्स से शेयर नहीं कर सकते.'

Credit: Neha Dhupia Instagram

नेहा ने कहा कि 'ये बात घर पर बताना मुश्किल काम है.' नेहा और सोहा सालों से अच्छे दोस्त हैं, लेकिन फिर वो उन्हें अपनी शादी पर इनवाइट नहीं कर पाई थीं.

Credit: Neha Dhupia Instagram

जिगरी दोस्त को शादी पर ना बुलाने को लेकर वो कहती हैं- उस वक्त बहुत हलचल मची हुई थी. मैं गर्भवती थी. मैंने और अंगद ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था.

Credit: Neha Dhupia Instagram

'लोग हमेशा सवाल करते हैं कि क्या आप दोनों साथ हैं क्योंकि ये हुआ, या सच में साथ रहना चाहते हो? लेकिन मैं कहती हूं कि ये सही तरीके से हुआ.' नेहा-अंगद एक बेटी मेहर और बेटे गुरिक के माता-पिता है.

Credit: Neha Dhupia Instagram