21 June 2025
Credit: @kishwersmerchantt
ग्लैमर की दुनिया में खुद की पहचान बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस का फिट और अच्छा दिखना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हर कोई फिटनेस पर ध्यान दे रहा है.
इस रिपोर्ट में हम आपको टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के बारे में बताएंगे. जो इन दिनों अपने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं.
एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल योग डे पर इंस्टाग्राम पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे हमेशा लगता था कि मैं कभी योग नहीं कर पाऊंगी. 11 महीने हो गए, मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं इसमें माहिर हूं.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैंने खुद को इतना हार्ड वर्क करवाया है कि मैं बहुत से ऐसे आसन कर सकती हूं, जिन्हें करने की मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकती थी.
एक्ट्रेस ने सालों की मेहनत बाद काफी वेट लॉस किया है. योगा डे पर उन्हें फिट देख फैंस भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि किश्वर मर्चेंट 40 की उम्र में मां बनी थीं. हालांकि मां बनने के बाद एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ गया था, जिसे लेकर लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया था.
एक्ट्रेस ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में कहा था, कि मैंने अपने बेटे के लिए वजन कम किया था. क्योंकि मेरा बेटा चलने लगा था और मैं तब भाग भी नहीं पा रही थीं. तब मुझे हिट हुआ और मैंने खुद से कहा ये नहीं चलेगा.
बता दें कि किश्वर मर्चेंट कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 1997 में 'शक्तिमान' से शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'प्यार की ये एक कहानी', 'छोटी बहू', 'कसम से', 'मिले जब हम तुम', 'परवरिश' जैसे हिट शो में दिखी हैं.