8 July 2025
Credit: Instagram @kareenakapoorkhan
करीना कपूर खान अपनी जिंदगी को शान से जीना पसंद करती हैं. आजकल सैफ, जेह और तैमूर के साथ लंदन वेकेशन पर गई हुई हैं.
Credit: Instagram @kareenakapoorkhan
सोशल मीडिया पर अरसे बाद करीना ने खुद की मोनोकनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. आखिर करे भी क्यों न, टोन्ड बॉडी उन्होंने इसी के लिए तो बनाई है.
Credit: Instagram @kareenakapoorkhan
करीना 44 साल की हैं. उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि उनकी इतनी उम्र होगी. फिटनेस में वो काफी यंग एक्ट्रेसेस को फेल करती नजर आती हैं.
Credit: Instagram @kareenakapoorkhan
करीना ने खुद की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो न्यूड और ब्लैक कलर की मोनोकमी पहने नजर आ रही हैं. समंदर किनारे वो खड़ी हुई पोज दे रही हैं.
Credit: Instagram @kareenakapoorkhan
करीना ने कैप्शन में लिखा है- बीच पर कैंडिड पोज कैसे देने हैं, कोई मेरे से सीखे. मैं इसमें माहिर हूं. फैन्स करीना को देखकर हैरान हो रहे हैं.
Credit: Instagram @kareenakapoorkhan
एक फैन ने लिखा- 44 साल की करीना को देखकर 'टशन' की याद आ रही है. एलेक्सा जरा 'छलियां छलियां' गाना प्ले करना तो.
Credit: Instagram @kareenakapoorkhan
एक और फैन ने लिखा- इन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि इनके दो बेटे हैं. ये तो रिवर्स में एज कर रही हैं. क्या टोन्ड बॉडी बना ली है.
Credit: Instagram @kareenakapoorkhan