न जिम-न डाइट, कैसे कपिल शर्मा ने 63 दिन में घटाया 11 किलो वजन? खुला राज

29 July 2025

Photo: Yogen Shah

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस हैरान हैं. उन्होंने वजन घटाकर नया लुक अपनाया है. जो इस समय सबको पसंद आ रहा है.

कपिल शर्मा ने घटाया वजन

Photo: Instagram/@kapilsharma 

नए लुक में कपिल काफी स्लिम एंड फिट नजर आ रहे हैं. अपनी गजब ट्रांसफॉर्मेशन से वो इस समय सभी की तारीफ बंटोर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि उसमें बदलाव डाइट या जिम रूटीन से नहीं आया.

Photo: Yogen Shah

दरअसल कपिल शर्मा ने अपना वजन आदतों को बदलकर कम किया है. उन्होंने 21-21-21 रूल से खुद को चेंज किया है.

Photo: Yogen Shah

कपिल के ट्रेनर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी फिटनेस की जर्नी को तीन पार्ट में बांटा था. हर पार्ट 21 दिन का था. जिसमें पहले में मूवमेंट था. इसमें बस योग शामिल था. इसमें डाइट पर कोई पाबंदी नहीं थी.

Photo: Yogen Shah

वहीं दूसरे पार्ट में हेल्दी पोषण वाली डाइट पर ध्यान रखना था. जिसमें सिर्फ घर का खाना और ज्यादा सब्जियां शामिल थीं. मछली-प्रोटीन और तली चीजों को कम करना था.

Credit: Credit Photo: Yogen Shah name

तीसरे पार्ट में बुरी आदतों को छोड़ना शामिल था, जिसमें लाइफस्टाइल को चेंज करना था. जैसे समय पर सोना,  क्रेविंग बढ़ाने वाली चीजों से दूर रहना था.

Photo: Instagram/@kapilsharma 

इन सभी तरीकों से महज 63 दिन में कपिल शर्मा ने अपना 11 किलो वजन घटा लिया. यानी इस ट्रांसफॉर्मेशन में न जिम में पसीना बहाया और न कोई सप्लीमेंट्स लेने पड़े.

Photo: Instagram/@kapilsharma