44 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस ने बिकिनी में ढाया कहर, ट्रोल्स को दिया मौका, बोलीं- मोटी...

25 July 2025

Photo: Instagram/@SambhavnasethOfficial

भोजपुरी इंडस्ट्री में संभावना सेठ काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. पेशे से एक्टर और मॉडल रहीं संभावना आज एक व्लॉगर भी हैं.

संभावना ने दिखाया हुस्न

Photo: Instagram/@SambhavnasethOfficial

भोजपुरी फिल्मों में अपने डांस और आइटम नंबर के लिए उन्हें कई भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड भी मिले हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिस वजह से काफी चर्चा में हैं.

Photo: Instagram/@SambhavnasethOfficial

संभावना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकनी पहन फोटो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने ट्रोल्स के लिए एक कैप्शन भी लिखा है.

Photo: Instagram/@SambhavnasethOfficial

संभावना ने अपने कैप्शन लिखा, 'जो लोग दूसरों को उनकी उम्र, मोटापे, बदसूरत, बूढ़ी औरत, बॉडी शेम के लिए ट्रोल करना पसंद करते हैं, ये आपके लिए मौका है. फिर मत बोलना मैंने मौका नहीं दिया.'

Photo: Instagram/@SambhavnasethOfficial

सिंगर टोनी कक्कड़ ने कमेंट कर कहा, 'आप अंदर और बाहर दोनों से खूबसूरत हैं. वहीं कई लोगों ने उनकी पोस्ट की तारीफ की.

Photo: Instagram/@SambhavnasethOfficial

संभावना सेठ ने 'रूप रंग की नगरी', 'लेंगा में वायरस' 'नशे नशे उठाता' , 'कमर जब लचकेला' जैसी कई हिट आइटम गानों में नजर आ चुकी हैं.

Photo: Instagram/@SambhavnasethOfficial