तलाक के बाद राजघराने की एक्ट्रेस से दूसरी शादी करेगा एक्टर, बोला- वेडिंग डेट...

7 April 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने पहले पति से तलाक के बाद बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है.

कब शादी करेगा एक्टर?

शादी की चर्चा के बीच कपल ने बीते दिनों अपनी सगाई की गुड न्यूज फैंस संग शेयर की. कपल फोटो में अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करता दिखा. 

श्वेता तिवारी 

अब सिद्धार्थ ने अदिति संग अपने रिश्ते और सगाई पर बात की है. Galatta Golden Stars इवेंट में सिद्धार्थ ने कहा- कई लोगों ने मुझे बोला कि हमने सीक्रेटली इंगेजमेंट की है.

श्वेता तिवारी 

लेकिन किसी चीज को परिवार की मौजूदगी में प्राइवेटली करने और सीक्रेटली करने में बड़ा अंतर होता है. 

श्वेता तिवारी 

हमने जिन लोगों को इनवाइट नहीं किया था उन्हें लगता है कि हमारी सगाई गुपचुप तरीके से हुई है, लेकिन जो लोग वहां मौजूद थे उन्हें पता है कि हमने प्राइवेट तरीके से इंगेजमेंट की है. 

श्वेता तिवारी 

इवेंट में सिद्धार्थ ने अदिति संग अपने वेडिंग प्लान्स पर भी बात की. उन्होंने कहा- शादी की तारीख परिवार के बड़े लोग तय करेंगे. इसलिए वो कब शादी की तारीख तय करते हैं ये उनपर डिपेंड करता है.

श्वेता तिवारी 

शादी की तारीख शूटिंग डेट की तरह नहीं है, जिसे मैं खुद से तय कर लूं. ये जिंदगीभर का सवाल है. शादी सही समय पर होगी जब भी वो लोग तय करेंगे. 

श्वेता तिवारी 

बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ दोनों की ये दूसरी शादी होगी. अदिति ने 21 की उम्र में बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा संग शादी रचाई थी. लेकिन 4 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था.

श्वेता तिवारी 

सिद्धार्थ की भी पहली शादी टूट चुकी है. तलाक के बाद अदिति और सिद्धार्थ एक दूसरे की जिंदगी में प्यार की बहार लेकर आए हैं. 

श्वेता तिवारी 

अदिति की बात करें तो वो राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म हैदराबाद के शाही खानदान में हुआ था. 

श्वेता तिवारी