10 AUG
Credit: Social Media
टीवी की टॉप एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 43 की उम्र में भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती से कई यंग एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं.
श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक तिवारी के काफी क्लोज हैं. Galatta India संग लेटेस्ट इंटरव्यू में श्वेता ने बेटी की ट्रोलिंग और डेटिंग लाइफ पर बात की.
दरअसल, पलक तिवारी की डेटिंग की खबरें अक्सर आती रहती हैं. पलक को लेकर ऐसे रूमर्स हैं कि वो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं.
पलक की डेटिंग लाइफ पर श्वेता ने अब रिएक्ट किया है. श्वेता तिवारी से पूछा गया कि क्या पलक की ट्रोलिंग से उन्हें फर्क पड़ता है?
इसपर श्वेता तिवारी बोलीं- मुझे फर्क पड़ता है पलक की ट्रोलिंग से. अभी वो स्ट्रॉन्ग है, लेकिन क्या पता कब कौन सा कमेंट उसे हिट कर जाए.
अभी तो वो बच्ची है और लोग इतना ब्रूटली लिखते हैं तो मुझे डर लगता है कि लोग कभी कुछ ऐसा न लिख दें, जिससे उसका कॉन्फिडेंस हिल जाए.
बेटी के डेटिंग रूमर्स पर श्वेता बोलीं- हर दूसरे दिन तो उसका किसी लड़के के साथ अफेयर चलाते रहते हैं. वो भी कब तक बर्दाश्त करेगी.
कभी तो उसको भी चुभेंगी चीजें. वो मुझसे आकर मजाकिया अंदाज में कहती है- मॉम आपको पता है मैं इस लड़के को डेट कर रही हूं.
मैं पूछती हूं कब? तो कहती है पता नहीं उन्हीं लोगों से पूछना पड़ेगा. मैं तो मिली भी नहीं हूं.
श्वेता आगे बोलीं- वो कई बार मजाक में कह देती है. लेकिन चीजें उसको परेशान करती होंगी, तभी वो बोलती है ऐसा.
पलक को कई बार पतला होने पर भी बॉडीशेम किया जाता है. इसपर बात करते हुए श्वेता बोलीं- पलक को पहले फर्क पड़ता था, लेकिन अब वो नहीं सोचती. पलक को पता है जो वो अब है वैसे 50 लोग बनना चाहते हैं.