31 Jan, 2023

तलाकशुदा एक्टर को डेट कर रहीं 43 साल की शमिता? वायरल है Kissing वीडियो

शमिता ने अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी 43 साल की हैं. उनकी पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा में है.

Pic Credit: urf7i/instagram

शमिता का एक वीडियो वायरल है. जिसमें एक्टर आमिर अली उन्हें किस करते हुए दिखे थे. इसके बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगीं.

तलाकशुदा और एक बच्चे के पिता आमिर अली संग नाम जुड़ने पर शमिता नाराज हो गई हैं. 

शमिता ने लिखा- लोगों की मानसिकता से तंग आ गई हूं. बिनी रियलिटी चेक के क्यों लोग जजमेंट पास करते हैं. इस छोटी मानसिकता से परे कुछ और भी संभावनाएं हो सकती हैं.

''समय आ गया है कि हम अपने दिमाग को थोड़ा खोलें. सिंगल और खुश हूं. देश के दूसरे जरूरी मुद्दों पर फोकस करें.''

शमिता शेट्टी के ट्वीट से साफ है वो आमिर संग रिश्ते में नहीं हैं. आमिर और वे बस अच्छे दोस्त हैं.

बीते दिनों आमिर अली और शमिता शेट्टी ने बाकी फ्रेंड्स संग पार्टी की थी. इसकी तस्वीर एक्टर ने इंस्टा पर शेयर की थी.

आमिर अली एक्ट्रेस संजीदा शेख के एक्स हसबैंड हैं. 2021 में दोनों का तलाक हुआ. इस शादी से उनकी एक बेटी है.