शादीशुदा-1 बच्चे की मां है 43 साल की एक्ट्रेस, सालों छिपाया रिश्ता? बताया सच

21 Aug 2025

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

नौशीन सरदार अली टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें कुसुम, काल चक्र और गंगा जैसे तमाम शोज के लिए जाना जाता है.

शादीशुदा हैं नौशीन? 

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. नौशीन को लेकर कहा जाता है कि वो शादीशुदा हैं और उनकी एक सात साल की बेटी है.

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

एक्ट्रेस ने उन्हें लेकर उड़ी अफवाहों की सच्चाई बताई है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एक समय था जब मैंने मीडिया से दूरी बना ली थी. 

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

'मेरा नाम किसी भी लड़के के साथ जोड़ा जा रहा था. एक बार मैं अपने भाई के साथ थी. वहां पैपराजी थे उन्होंने देखा और कहा कि अरे नौशीन के साथ ये हैंडसम लड़का कौन है.'

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

'मेरे सगे भाई के साथ मेरा नाम जोड़ दिया गया. मैं तंग आ गई थी. यही नहीं, विकीपीडिया पर भी मेरे बारे में गलत इंफॉर्मेशन लिखी गई है. वहां मेरी उम्र गलत लिखी है.'

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

वो कहती हैं कि मेरे बारे में लिखा गया मैंने अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना से शादी की है. ये मेरी दूसरी शादी है. मेरी पहली शादी बिजनेसमैन से हुई थी, लेकिन मेरा तलाक हो गया.

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

'मेरी एक सात साल की बेटी भी है. मेरे बारे में बहुत कुछ गलत लिखा था. एक दिन मैंने विकीपीडिया के हेड को बताया कि मेरे बारे में गलत चीजें लिखी हैं. उन्होंने कहा कि हम आपकी बात पर कैसे यकीन करें.'

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar

'इसके बाद मैंने एक इंटरव्यू किया, जिसमें अपने बारे में सब सच बताया. तब जाकर उन्होंने सारी चीजें ठीक करीं.' इन दिनों एक्ट्रेस वसुधा सीरियल में नजर आ रही हैं.

PHOTO: Instagram @nausheenalisardar