'बच्चा नहीं कर सकती', कंसीव करने में हुई दिक्कत तो एक्ट्रेस को मिले थे ताने, IVF से बनी मां, कहा- मेरा पति...

5 JULY 2025

Credit: Mahhi Vij 

टीवी एक्ट्रेस माही विज अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो हमेशा खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखती हैं. 

एक्ट्रेस का हेटर्स को जवाब

माही ने अब hauterrfly संग लेटेस्ट इंटरव्यू में मां बनने की मुश्किल जर्नी पर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं, इसलिए उन्होंने मां बनने के लिए IVF का सहारा लिया.

IVF से मां बनने पर माही विज बोलीं-  IVF से मां बनने को लेकर मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं थी. मैं और मेरे हसबैंड बच्चे का ट्राई कर रहे थे. 

हम कोई प्रोटेक्शन नहीं ले रहे थे. फिर भी मैं प्रेग्नेंट नहीं हो रही थी. हम लोग बहुत एक्टिव थे. मैं प्रेग्नेंट होना चाहती थी. 

मैंने फिर IVF किया. मैं हमेशा से इसके बारे में काफी ओपन रही हूं. लेकिन जब मैं IVF कर रही थी, तो सब कहते थे कि मत बोलो की IVF किया है. लोग सोचेंगे कि तुम बच्चा नहीं कर सकती.

'लोग मुझसे कहते थे कि सभी को यही बताओ की नेचुरली कंसीव किया है. लेकिन मैंने कहा क्यों नहीं?' माही आगे बोलीं- मैं एक सेलिब्रिटी हूं और मैं इस चीज को लेकर काफी ओपन रही हूं कि मैंने आईवीएफ किया है.

ऐसा नहीं है कि मैं बच्चा नहीं कर सकती या जय बच्चा नहीं कर सकता. हम दोनों बच्चा पैदा कर सकते हैं. लेकिन किसी वजह से ऐसा हो नहीं पा रहा था. इसलिए हमने IVF का सहारा लिया.

ये हमारी पर्सनल चॉइस है. ये हमारी जिंदगी है. हमारा बेबी है. ऐसा तो नहीं था कि मैं किसी और का बेबी उठाकर ले आई. 

बता दें कि माही विज ने एक्टर जय भानुशाली से साल 2011 में शादी रचाई थी. शादी के 8 साल बाद 2019 में कपल ने IVF से अपनी बेटी तारा का वेलकम किया था. दोनों अपनी बेटी को बेशुमार प्यार करते हैं.