Snapinstaapp 470356988 18475907665020545 7948611434214311156 n 1080ITG 1736592117765

मां बनने के बाद बढ़ गया था 20kg वजन, बेटे के खातिर फिट हुई एक्ट्रेस, बोली- उसका बचपन...

AT SVG latest 1

13 JAN 

Credit: Instagram

Snapinstaapp 471815369 18478640386020545 4877675808383008558 n 1080ITG 1736592119355

किश्वर मर्चेंट टीवी की दुनिया की बड़ी एक्ट्रेस हैं. किश्वर ने साल 2016 में टीवी एक्टर सुयश राय से शादी करके घर बसाया था. 

जब किश्वर का बढ़ा वजन

Snapinstaapp 472231779 18479958910020545 7607367107251352696 n 1080ITG 1736592122488

किश्वर ने शादी के 5 साल बाद 2021 में अपने पहले बेबी का वेलकम किया था. मां बनने के बाद एक्ट्रेस का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था. 

Snapinstaapp 467047769 18469742956020545 5700615292412110947 n 1080ITG 1736592109169

किश्वर जब एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में आई थीं, तब उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने बेटे के लिए अपना वजन कम किया था. 

किश्वर ने कहा था - मैंने 18- 20 किलो वेट पुटऑन कर लिया था. मैं अभी भी वजन कम करने की कोशिश कर रही हूं. 

videoplayback 2ITG-1736733403007

videoplayback 2ITG-1736733403007

Snapinstaapp 468440042 18471857206020545 4006539709108774819 n 1080 1ITG 1736592111147

इसपर देबिना ने पूछा था- आपको वजन कम करने की जरूरत क्यों महसूस होती है? इसपर किश्वर ने कहा था- मुझे वजन कम करने की उतनी जरूरत नहीं थी. मैं अपने आप में कंफर्टेबल थी.

Snapinstaapp 472015112 18479958922020545 2015321637439513776 n 1080ITG 1736592124006

लेकिन मैंने ठान लिया है कि एक बार वेट लूज करना है अपने लिए. जब मुझे एहसास हुआ कि मेरा बेटा चलने लगा है और हम भाग भी नहीं पा रहे हैं उसके साथ. 

Snapinstaapp 466785466 18469742947020545 8156030583357844917 n 1080ITG 1736592107106

मैं जब जमीन पर बैठती थी, तब मैं उठ भी नहीं पाती थी. तब मुझे हिट हुआ और मैंने खुद से कहा कि ये नहीं चलेगा.

kishwer merchant 2ITG 1731765318792

मैं अपने बच्चे के लिए एक एक्टिव मां बनना चाहती हूं. मुझे बेटे के लिए फिट होना था, ताकि मैं उसके साथ उसका बचपन एन्जॉय कर सकूं.