बॉलीवुड ब्यूटी करीना कपूर खान 43 साल की हैं. इस उम्र में भी वो अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं. एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक सामने आया है, जिसकी हर ओर चर्चा है.
Credit: Instagram
करीना कपूर खान फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ब्राइड बनी हैं. एक्ट्रेस ने दुल्हन के लिबास में अपने रॉयल लुक से फैंस के दिलों को धड़का दिया है.
करीना पहली मसाबा ब्राइड हैं. फैशन डिजाइनर ने करीना को शक्ति, स्वतंत्रता और व्यक्तित्व का सेलिब्रेशन बताया है. उनके चेहरे को खूबसूरत, यादगार कहा है.
मसाबा ने अपने ब्राइडल डिजाइंस के जरिए उन मॉर्डन महिलाओं को श्रद्धांजलि दी है, जो अपने व्यक्तित्व के हर पहलू को गर्व के साथ अपनाती हैं.
मसाबा का वेडिंग डिजाइन आपको भारत के शाही इतिहास से इंस्पायर दिखेगा. फैशन ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा में वेडिंग सेरेमनी से रिलेटेड आउटफिट मिलेंगे. हर कलेक्शन की अपनी यूनीक स्टोरी होगी.
वीडियो में करीना का हर लुक खूबसूरत है. ब्राइडल आउटफिट में वो स्टनिंग लग रही हैं. उनसे नजरें हटाना किसी के भी मुश्किल होगा.
लेकिन कई यूजर्स हैं जो करीना को ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस को ऐज शेम किया है. उनका कहना है ब्राइडल कलेक्शन अच्छा है लेकिन मॉडल अच्छी नहीं.
एक यूजर ने फ्रेश मॉडल को कास्ट करने की सलाह दी. शख्स ने लिखा- कलेक्शन अच्छा है लेकिन करीना आंटी लग रही है. वो ब्राइड मैटिरियल नहीं हैं.
यूजर्स के मुताबिक, सारा अली खान या कृति सेनन बेहतर ऑप्शन होते. शख्स ने लिखा- करीना इस कलेक्शन में जच नहीं रहीं, फ्रेस मॉडल को लेना चाहिए.
हेटर्स के निगेटिव कमेंट्स के बीच करीना की तारीफों के पुल बांधने वाले लोग भी हैं. फैंस को एक्ट्रेस परफेक्ट लगीं. वो करीना को गॉर्जियस बता रहे हैं.