27 Mar 2024
Credit: Instagram
इन दिनों करीना कपूर अपनी फिल्म 'क्रू' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
फिल्म रिलीज से पहले उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया को दिये इंटरव्यू में अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं.
करियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं जब अपने 20s में थी, तब मेरे अंदर काम को लेकर अलग आग थी. एक भूख थी. उस वक्त खुद को साबित करना होता है.
'उस समय बस यही लगता है कि ये भी करना है, वो भी करना है. ये फिल्म भी करनी है. वो एड भी करना है. करियर के 25 साल बीत जाने के बाद एक अलग तरह की भूख है.'
'अब मैं अपने कैरेक्टर में शांति और गहराई देखती हूं, क्योंकि मैं इंसान के तौर पर भी ग्रो कर चुकी हूं.'
'मेरा मानना है अगर आप 20 और 43 की उम्र के बीच एक इंसान के तौर पर आगे नहीं बढ़े हैं, तो एक्टर के तौर पर भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे.'
'मुझे लगता है कि मैंने एक इंसान के तौर पर ग्रो किया है.' जब उनसे पूछा गया कि इतने सालों में वो क्या बदलाव महसूस करती हैं?
उन्होंने कहा- अब मैं एक पत्नी और मां की तरह सोचती हूं. शादी और बच्चे होने के बाद लाइफ में जिम्मेदारी आ जाती है. जब मैं 20 साल की थी तब सिर्फ करियर के बारे में सोचती थी.'
'दिमाग में सिर्फ सक्सेस और बॉक्स ऑफिस होता था. अब सिर्फ सक्सेस के बारे में नहीं सोचती. हसबैंड और बच्चों ने इंसान के तौर पर मुझे आगे बढ़ने में मदद की है.'