27 Mar 2024
Credit: Instagram
करीना कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो अपने करियर को लेकर हमेशा से काफी फोक्सड रही हैं. वो जब भी कोई रोल निभाती हैं, तो उसमें डूबी नजर आती हैं.
'टशन' फिल्म के लिए उन्होंने अपना फिगर जीरो कर लिया था, जिसके बाद हर किसी पर जीरो फिगर का खुमार चढ़ गया था.
ये तो सबने देखा कि फिल्म के लिये करीना ने अपना वजन घटाया, पर शायद ही कोई ये जानता होगा कि उन्होंने ऐसा फिगर बनाने के लिए कई मुश्किलें झेली हैं.
एक पॉडकास्ट में उन्होंने जीरो फिगर को लेकर बात की. उन्होंने पूछा गया कि क्या उन्होंने जीरो फिगर बनाने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाया था? उनकी मेंटल हेल्थ पर असर हुआ?
करीना ने कहा- ये बात हर कोई जानता है कि मैं अपने करियर को लेकर काफी महत्वाकांक्षी रही हूं, लेकिन कभी किसी रोल के लिए खुद को नुकसान नहीं पहुंचाया है.
'जीरो फिगर बनाने के लिए मैंने एक साल का वक्त लिया था. मुझे लाइफ में एक एक्शन फिल्म करनी थी, जिसके लिये मैंने जीरो फिगर बनाया. मुझे ये करना था और मैंने किया.'
'पर हां इस दौरान मैंने खुद को मेंटली या फिजकिली नुकसान नहीं पहुंचाया है.' उनसे पूछा गया कि क्या वो अब जीरो फिगर बनाना चाहेंगी?
इस पर उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि आज के समय में किसी फिल्म के लिए किसी खास तरह की बॉडी टाइप की जरुरत होती है.
करीना ने कहा कि वो फिल्म करेंगी, लेकिन अब जीरो फिगर नहीं बनाना चाहेंगी.