Source: Instagram
23 Feb 2023
शादीशुदा एक्ट्रेस को फिर हुआ प्यार, पति से रहती हैं अलग, जल्द बसाएंगी नया घर?
बरखा को किससे हुआ प्यार?
टीवी एक्ट्रेस बरखा सेनगुप्ता को फिर से प्यार हो गया है. खबरें हैं वे एक्टर आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं.
43 साल की बरखा एक बच्ची की मां हैं. वे पति इंद्रनील सेनगुप्ता से अलग हो चुकी हैं. हालांकि उनका अभी तलाक नहीं हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक, बरखा और आशीष ने पिछले साल डेट करना शुरू किया था. एक्ट्रेस प्राइवेट पर्सन हैं.
इसलिए वे पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करतीं. वे अपने रिलेशनशिप को लेकर किसी तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहती हैं.
आशीष और बरखा कई मौके पर पब्लिकली साथ देखे गए हैं. पहले वे दोस्त थे, फिर प्यार में पड़े.
सोमवार को हुई आशीष की बर्थडे पार्टी में बरखा मौजूद थीं. चर्चा है दोनों ने साथ में पार्टी की और डांस किया.
बरखा जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वे 11 साल की बेटी की मां हैं. एक्ट्रेस की इंद्रनील सेनगुप्ता संग 2008 में लव मैरिज हुई थी.
दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी. मगर ये शादी लंबी नहीं चल पाई. 2021 में दोनों अलग हो गए थे.
Video Credit: Instant Bollywood
Heading 3
बरखा और इंद्रनील क्यों अलग हुए इसकी जानकारी नहीं है. दोनों ने टीवी शो में साथ काम किया था.
Video Credit: Instant Bollywood