करोड़पति एक्टर संग टूटा रिश्ता, मां-बाप बना रहे शादी का प्रेशर? एक्ट्रेस बोली- घर बसाना...

30 July 2025

PHOTO: Instagram @anushadandekar

अनुषा दांडेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की है. ये भी बताया कि वो किसी खास इंसान को डेट कर रही हैं.

लव लाइफ पर बोलीं अनुषा 

PHOTO: Instagram @anushadandekar

अनुषा कहती हैं कि 'मैं अभी किसी बहुत खास इंसान को डेट कर रही हूं. बहुत ही खास. और वो इंसान मैं खुद हूं. सच में मैं खुद को डेट करना सीख रही हूं.'

PHOTO: Instagram @anushadandekar

'मुझे इस इंसान (यानी खुद) में सच में दिलचस्पी है. मैं चाहती हूं कि मैं खुद के साथ बैठूं, डिनर पर खुद को ले जाऊं, सवाल पूछूं, खुद को जानूं. मुझे लगता है ये बहुत जरूरी है.'

PHOTO: Instagram @anushadandekar

न्यूज18 संग बातचीत में अनुषा ने बताया कि 'जहां ज्यादातर लोगों पर जल्दी घर बसाने का दबाव होता है. वहीं मेरे माता-पिता इस मामले में कूल हैं. वो कहते हैं कि तुम्हें जिस चीज में खुशी मिलती है वो करो.'

PHOTO: Instagram @anushadandekar

एक्ट्रेस ने रैड फ्लैग्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि 'ईमानदारी से कहूं शायद मैं ही रेड फ्लैग हूं. मैं ये समझ रही हूं जब मैं खुद को डेट कर रही हूं.'

PHOTO: Instagram @anushadandekar

'हम सब जानते हैं कि रेड फ्लैग्स क्या हैं. मुझे उन्हें गिनाने की जरूरत नहीं है. जरूरी ये है कि उन्हें नजरअंदाज न करें.'

PHOTO: Instagram @anushadandekar

'खुद को ये मत समझाओ कि कोई बात ठीक है, खासकर तब जब अंदर से पता हो कि वो नहीं है.' एक समय पर अनुषा, करण कुंद्रा संग रिश्ते में थीं.

PHOTO: Instagram @anushadandekar

अनुषा से ब्रेकअप के बाद करण, तेजस्वी को डेट कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. वो 'हंटर सीजन 2' से स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. 

PHOTO: Instagram @anushadandekar