28 July 2025
Photo: Instagram @anushadandekar
एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर 43 साल की हैं. अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं वो मां बन चुकी हैं.
Photo: Instagram @anushadandekar
अनुषा ने सोशल मीडिया पर कई दफा दो नन्हे बच्चों पर प्यार लुटाते हुए फोटो पोस्ट की है. वो खुद को इनकी गॉडमदर बताती हैं.
Photo: Instagram @anushadandekar
एक्ट्रेस की इन पोस्ट को देखने के बाद कई दफा उनके बच्चे गोद लेने और मां बनने के कयास लगे हैं. इस पर अनुषा ने चुप्पी तोड़ी है.
Photo: Instagram @anushadandekar
फिल्मीज्ञान संग बातचीत में अनुषा ने बताया कि वो उनके बायलॉजिकल बच्चे नहीं हैं. ना ही उन्होंने इन दोनों बच्चों को गोद लिया है.
Photo: Instagram @anushadandekar
गॉदमदर का रोल बतातेे हुए उन्होंने कहा- वो मेरी बेस्ट फ्रेंड के बच्चे हैं. मेरी दो बेस्ट फ्रेंड हैं. मेरी एक गॉड बेटी और गॉड बेटा है.
Photo: Instagram @anushadandekar
गॉडमदर होने के नाते आप वादा करते हो, भगवान ना करे कल को उनके पेरेंट्स को कुछ हो गया तो आप उस बच्चे की मां का रोल निभाते हो.
Photo: Instagram @anushadandekar
बच्चे की सारी जिम्मेदारी उठाते हो. इसके लिए आपकी बेस्ट फ्रेंड को आप पर उस लेवल का भरोसा भी होना चाहिए, कि वो अपने बच्चे की जिम्मेदारी आपको दे.
Photo: Instagram @anushadandekar
अनुषा ने कहा- मेरे पास एक बेटा और एक बेटी है. मैं उनकी गॉडमदर हूं. अब मुझे मेहनत करने की जरूरत नहीं है.
Photo: Instagram @anushadandekar