Source: Instagram
16 Feb 2023
43 साल का शादीशुदा एक्टर, ऑनस्क्रीन 21 साल की एक्ट्रेस संग बनी जोड़ी, किया रोमांस
राधा और मोहन की गजब केमिस्ट्री
जीटीवी का शो राधामोहन देखा? अगर नहीं देखते तो इसके लीड एक्टर्स के बीच का एज गैप जानकर दंग रह जाएंगे.
शो में 43 साल के शब्बीर अहलूवालिया (मोहन) हीरो हैं और उनकी हीरोइन निहारिका रॉय (राधा) 21 साल की हैं.
करंट ट्रैक ये है कि राधा-मोहन की शादी हो गई है. राधा, मोहन से बेहद प्यार करती है. वहीं मोहन के लिए ये शादी समझौता है.
मोहन की शो में ये दूसरी शादी है. उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. इस शादी से उसकी एक बेटी है, जिसकी खुशी के लिए उसने राधा से शादी की है.
लीड एक्टर्स शब्बीर और निहारिका के बीच 22 सालों का अंतर है. मगर शो में उनकी केमिस्ट्री गजब की दिखती है.
इतनी कम उम्र में भी निहारिका की एक्टिंग में मैच्योरिटी है. निहारिका और शब्बीर के बीच रोमांस भी दिखाया जाता है.
शो में बड़े उम्र के साथ छोटी एज की हीरोइन को कास्ट करना आजकल आम बात हो गई है. कई शोज में ऐसा हो रहा है.
शो राधा मोहन में शब्बीर-निहारिका को देख ऑडियंस को खूब मजा आ रहा है. शब्बीर रियल लाइफ में मैरिड हैं, उनके दो बच्चे हैं.