25 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

43 की उम्र में टीवी की 'कोमोलिका' ने कर ली दूसरी शादी? उर्वशी ने शेयर किया वीडियो

उर्वशी ने कर ली दूसरी शादी?

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपने कैरेक्टर 'कोमोलिका' को लेकर खूब मशहूर हुई थीं. आज भी हैं. 

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहती हैं. फैन्स इन्हें बिल्कुल भी भूले नहीं हैं. 

अपने चाहने वालों का मनोरंजन करने के लिए उर्वशी अक्सर ही फनी पोस्ट्स शेयर करती नजर आती हैं. 

इस बार उर्वशी ने शादी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को थोड़ा कन्फ्यूज कर दिया है. 

उर्वशी वीडियो में हंसी- मजाक करते हुए दिखती हैं. बैकग्राउंड में एक व्यक्ति उर्वशी से कहता है तेरी शादी हो गई, पर तूने मुझे इनवाइट नहीं किया?

इसपर उर्वशी पहले तो सोचने वाला रिएक्शन देती हैं, इसके बाद सॉरी कहती हैं. 

फिर यही शख्स कहता है कि अच्छा तेरा पति क्या करता है, ये बता दे.

इसपर उर्वशी कहती हैं कि मेरा पति, अफसोस करता है. और इतना बोलकर वह जोर-जोर से ठहाके लगाने लग जाती हैं.

उर्वशी के इस वीडियो को देखकर फैन्स उनसे पूछ रहे हैं कि क्या सच में उन्होंने दूसरी शादी कर ली है?

बता दें कि उर्वशी की शादी टीनेज में हो गई थी. टीनेज में ही ये दो जुड़वां बच्चों की मां भी बन गई थीं. पर बाद में घरेलू हिंसा के चलते यह पति से अलग हो गईं.