4 Feb 2024
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हैं. हालांकि, कई बार वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में रहती हैं. 1998 में उनकी शादी राजा चौधरी से हुई थी.
शादी के बाद दोनों को एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने पलक रखा. श्वेता-राजा बेटी के साथ हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहे थे, लेकिन तभी उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आनी शुरू हो गईं.
श्वेता ने एक्स हसबैंड पर मारपीट का आरोप लगाया था. इसके बाद 2007 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गये. वहीं अब सालों बाद राजा ने श्वेता संग शादी टूटने की वजह बताई है.
TellyTalkIndia को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले थे. फिर हमने झटपट शादी कर ली. श्वेता के घरवाले हमारी शादी के लिए राजी नहीं थे. पर हम एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. इसलिए श्वेता ने घरवालों के खिलाफ जाकर मुझसे शादी कर ली.
राजा से पूछा गया कि जब सबकुछ ठीक चल रहा था, तो शादी क्यों टूटी. इस पर उन्होंने कहा- श्वेता कसौटी जिंदगी की शो कर रही थी. लीड एक्ट्रेस थी. 16-17 घंटे शूट में बिजी रहती थी. हम एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहे थे.
'श्वेता शादी से ज्यादा अपने करियर पर फोकस कर रही थी. उसे सलाह देने वाले कई लोग थे. वो आगे बढ़ रही थी, उसे लग रहा होगा कि मैं अच्छी कर रही हूं. फेमस हो रही हूं, तो इसके साथ क्यों रहूं.'
'मुझे नहीं पता. इसका असली जवाब वही दे सकती है. बाकी डोमेस्टिक वायलेंस बेमतलब की बातें हैं. आप जब कोर्ट में जाते हैं. चार फर्जी मुकादमे अपने आप लगा देते हैं.'
'बस यही है कि इस केस को बहुत अच्छा फॉलोअप दिया गया. मुझे तो राक्षस बना दिया गया.' राजा कहते हैं कि श्वेता ने उनसे सारी प्रॉपर्टी भी ले ली थी. बस उन्होंने अपने रहने के लिए एक फ्लैट रखा. बाकी सारी चीजें श्वेता के पास हैं.
एक्टर का कहना है कि उनकी बेटी पलक को भी उनसे अटैचमेंट नहीं है. श्वेता ने जो उनके साथ किया. वही चीज अपने दूसरे हसबैंड अभिनव कोहली के साथ की. राजा ने कहा जो भी है. अब वो ठीक हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं.
इन दिनों वो 'कैसा है ये रिश्ता अंजाना' शो में देखे जा रहे हैं. देखते हैं कि राजा के इन आरोपों पर श्वेता-पलक का क्या रिएक्शन आता है.