प्राण प्रतिष्ठा के दिन खरीदा 6BHK डूप्लेक्स घर, करोड़ों में कीमत, एक्ट्रेस की खुशी का नहीं ठिकाना

27 Jan 2024

फोटो- संभावना सेठ

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ जब रियलिटी शो 'बिग बॉस 2' में आई थीं तो रातोरात कई लोगों की फेवरेट बन गई थीं. तबसे अबतक एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही दिखी है. 

एक्ट्रेस ने खरीदा नया घर

हालांकि, संभावना अब स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन यूट्यूब की दुनिया में काफी एक्टिव हैं. जब भी इन्हें फैन्स को पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई अपडेट देनी होती है तो वो व्लॉग के जरिए ही उनतक खबर पहुंचाती हैं. 

हाल ही में संभावना ने अपने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी. एक्ट्रेस ने पति अविनाश द्विवेदी संग बताया कि उन लोगों ने मुंबई में नया घर खरीदा है वो भी 6BHK डूप्लेक्स.

नया साल, संभावना और अविनाश के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही इन लोगों ने अपने नए घर की पेमेंट दी. 

मुंबई में मौजूद ये 6BHK डूप्लेक्स काफी लग्जूरियस अपार्टमेंट है. सी-फेसिंग प्रॉपर्टी है. काफी समय से एक्ट्रेस अपने पति संग नया घर खरीदने का प्लान कर रही थीं. 

संभावना ने व्लॉग में बताया कि जिस घर में वो आज के समय में रहती हैं, उसे उन्होंने नहीं बेचा है और न ही रेंट पर उठाया है. साथ ही नया घर अलग से खरीदा है. 

संभावना ने कहा- हम काफी समय से मेरे, अविनाश, मेरे सास-ससुर और डॉग्स के लिए नया घर ढूंढ रहे थे. जो कि अब सपना पूरा हो चुका है.