13 April 2024
फोटो- प्रीति झंगियानी
फिल्म 'मोहब्बतें' की एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी तो आपको याद ही होंगी? क्यूट स्माइल और खूबसूरती के दीवाने फैन्स इन्हें आजतक नहीं भूल पाए हैं.
हाल ही में प्रीति अपने पति प्रवीण डबास संग प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी की शादी के रिसेप्शन पर पहुंची थीं. ब्लू साड़ी में प्रीति काफी खूबसूरत लग रही थीं.
पर काफी सालों से प्रीति स्क्रीन से दूर हैं. हालांकि, बॉलीवुड पार्टी और सेलिब्रेशन का ये हिस्सा रहती हैं. पर बड़े पर्दे से इन्होंने दूरी बना ली है.
कुछ समय पहले प्रीति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कई लोग मेरे से सवाल कर रहे हैं कि मैंने स्क्रीन से ब्रेक ले लिया है क्या, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
"मुझे कभी नहीं लगा कि मैंने स्क्रीन से दूरी बनाकर एक स्टेप पीछे की ओर लिया है. मैं एंटरटेनमेंट और मीडिया की फील्ड में काम कर रही हूं."
"मैंने 20 से ज्यादा हिंदी फिल्में की हैं. इसके बाद बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलुगू, पंजाबी के अलावा राजस्थानी फिल्में भी मैंने की हैं. मैं अपने फैन्स के साथ भी टच में हूं. मैंने शोज भी किए हैं. हिंदी फिल्मों में काफी काम करना बाकी है."
बता दें कि प्रीति ने 24 साल पहले हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. अब एक्ट्रेस इवेंट्स का बिजनेस भी देखती हैं. वो एक ऑन्त्रप्रिन्यॉर बन चुकी हैं. करोड़ों में कमाती हैं.