43 साल के प्रभास चढ़ने जा रहे हैं घोड़ी, कौन है दुल्हन? एक्टर की चाची ने बताया सच  

18 Oct 2023

Credit: प्रभास इंस्टाग्राम

फैंस पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म सालार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  इस बीच लगातार उनकी शादी की खबरें भी सुनने में आ रही हैं. 

प्रभास करने जा रहे शादी?

प्रभास के चाहने वाले जानने को बेकरार हैं कि वो कब और किससे शादी कर रहे हैं. भले ही एक्टर ने अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है. पर उनकी चाची ने शादी पर चुप्पी जरूर तोड़ी है.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की चाची श्यामला देवी ने वेडिंग रूमर्स पर बात करते हुए कहा- प्रभास की शादी जरूर होगी और दुर्गा माता उन्हें अपना आशीर्वाद देंगी.

उन्होंने ये भी कहा कि उनके चाचा का आशीर्वाद भी उनके साथ है. जब भी प्रभास की शादी होगी. मीडिया को इनवाइट जरूर किया जाएगा, क्योंकि उनरी वेडिंग हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं.

श्यामला देवी, कृष्णम राजू की पत्नी हैं. मंगवार को वो विजयवाड़ा कनक दुर्गा मंदिर गई हुई थीं. जहां उन्होंने बातचीत के दौरान अपने पति के बारे में भी बात की. 

एक्टर की चाची श्यामला का कहना है कि उनके पति कृष्णम राजू अब इस दुनिया में नहीं हैं. पर उन्हें आज भी महसूस होता है कि वो उनके आस-पास ही हैं. 

बता दें कि प्रभास की सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन काम पूरा ना होने की वजह से रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी.