इन दिनों कीथ सिकेरा और रोशेल राव का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. रोशेल शादी के पांच साल बाद जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं.
कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस संग गुड न्यूज शेयर की थी. वहीं अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रेग्नेंसी फोटोशूट को लेकर दिलचस्प बात शेयर की है.
कपल ने बताया कि उन्होंने चेन्नई के उसी समुद्र तट पर प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया, जहां उन्होंने पांच साल पहले शादी रचाई थी.
रोशेल कहती हैं- मुझे खुशी है कि अब हम पेरेंट्स बनने जा रहे हैं और खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं.
कीथ बेहद केयरिंग पति हैं और मुझे रोज नाश्ता बना कर खिलाते हैं. मुझे कभी-कभी मीठा खाने का मन होता है. वो मेरे लिए मीठा बनाते हैं और बड़े प्यार से खिलाते हैं.
वहीं कीथ ने कहा कि हम काफी वक्त से बेबी प्लान कर रहे थे. वहीं जब ये हुआ, तो हम अपने बच्चे के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
रोशेल ने 2012 में Femina Miss India का खिताब जीता था. वो बिग बॉस 9 और खतरों के खिलाड़ी 5 जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी रही हैं.
पर असली पहचान उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' में लॉटरी का किरदार निभा कर मिली.
वहीं कीथ सिकेरा एक जाने-माने VJ-एक्टर हैं, जिन्होंने 2018 में रोशेल संग सात फेरे लिए थे. कपल को जिंदगी के नए फेज के लिए ढेर सारी बधाई.