गुड न्यूज! एक्ट्रेस-मॉडल रोशेल राव मां बनने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने फैंस के साथ डबल खुशी शेयर की है.
डबल खुशी मतलब वो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं. रोशेल और उनके पति कीथ सिकेरा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी अनाउंस की.
कपल ने पोस्ट में लिखा- हां आप सबने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया. हम जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं. वो बेबी गर्ल होगा या बेबी बॉय, हम उससे मिलने के लिए एक्साइटेड हैं.
फोटोज में रोशेल और कीथ समंदर किनारे रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस पिंक कलर की स्लिट गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं.
वहीं होने वाला पापा कीथ भी पिंक शर्ट और व्हाइट पैंट में बेहद स्मार्ट दिखे. कपल की खुशियों में इनके फैंस काफी खुश दिख रहे हैं.
पोस्ट शेयर होते ही सभी चाहने वाले इन्हें पेरेंट क्लब में शामिल होने की बधाई दे रहे हैं.
बता दें रोशेल ने 2012 में Femina Miss India का खिताब जीता था. वो बिग बॉस 9 और खतरों के खिलाड़ी 5 जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी रही हैं.
पर असली पहचान उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' में लॉटरी का किरदार निभा कर मिली.
वहीं कीथ सिकेरा एक जाने-माने VJ-एक्टर हैं, जिन्होंने 2018 में रोशेल संग सात फेरे लिए थे. कपल को जिंदगी के नए फेज के लिए ढेर सारी बधाई.