27 March 2024
Credit: Kareena Kapoor Khan
बॉलीवुड की बिंदास और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक शानदार मां और बेहतरीन पत्नी भी हैं.
करीना के दो बेटे हैं, तैमूर और जेह. करीना दोनों ही बेटों के काफी क्लोज हैं. अक्सर ही उन्हें बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है.
लेकिन अब The Ranveer Show में करीना ने बताया कि दो बेटों को संभालना और उनकी परवरिश करना काफी मुश्किल होता है.
करीना बोलीं- तैमूर और जेह एक दूसरे से बहुत ज्यादा लड़ाई करते हैं. तैमूर छोटे भाई को बहुत बुली करते हैं, लेकिन जेह भी उनके आगे झुकते नहीं हैं.
करीना ने कहा कि घर में उनका ज्यादा टाइम तैमूर और जेह की लड़ाई सुलझाने में निकलता है.
एक्ट्रेस बोलीं- मैं इंटरव्यू के लिए रेडी हो रही थी. तभी सैफ बच्चों पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे-तुम ये नहीं करोगे-तुम वो नहीं करोगे.
तैमूर अब एक बड़े भाई हैं, तो वो जेह पर अपना हक जमाते हैं उन्हें तंग करते हैं. कभी जेह को खींचना, कभी धक्का देना.
तब जेह को गुस्सा आता है और वो इस जोन में होते हैं- तुम मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते. इसलिए इस टाइम सैफ और मैं बस यही कहते हैं- ये क्या हो रहा है?
ये बहुत मुश्किल है. हमें नहीं पता था कि दो बेटों के होने पर इतनी क्रेजीनेस होती है. दोनों ही अपने आप में काफी स्ट्रॉन्ग हैं. दोनों की अपनी अलग पर्सनैलिटी है.
करीना ने बताया कि जेह को तैमूर का उनके रूम में जाना पसंद नहीं है. वहीं, तैमूर को बाकी लड़कों की तरह WWE देखना पसंद है.
तैमूर कई बार बॉक्सिंग ग्लव्स से जेह पर अटैक कर देते हैं. दोनों का मूड हर मिनट में बदलता है.