7 April 2024
फोटो- कपिल शर्मा
लड़ाई के पूरे 6 साल बाद ऐसा मौका आया जब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर साथ दिखे. नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दोनों दर्शकों को गुदगुदाते दिख रहे हैं.
हाल ही में क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और श्रेयस ने आकर इस शो की शोभा बढ़ाई. साथ ही अपने एक्ट से सुनील ग्रोवर ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट किया.
अब कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं.
कपिल ने कैप्शन में लिखा है- दोस्तों, चिंता मत करो. ये फ्लाइट काफी छोटी होने वाली है. हम दोनों नहीं लड़ेंगे और न ही हमारे बीच लड़ाई होने वाली है.
फैन्स का कहना है कि कपिल पाजी अपने और सुनील ग्रोवर के उस किस्से के बारे में तंज कस रहे हैं, जहां फ्लाइट के अंदर दोनों की लड़ाई हुई थी और सुनील ने कपिल के शो से किनारा कर लिया था.
एक फैन ने लिखा- पाजी हम तो आप दोनों को हमेशा ही साथ देखना चाहते थे. अब जाकर हमारी ये इच्छा पूरी हो पाई है आपके और नेटफ्लिक्स की वजह से.
एक और फैन ने लिखा- सुनील सर जिस तरह एक्ट करते हैं और हम लोगों का मनोरंजन करते हैं, वो कोई और नहीं कर सकता. सुनील आप बेस्ट हैं.
बता दें कि नेटफ्लिक्स पर जो शो आ रहा है, वो हर शनिवार नए एपिसोड के साथ हाजिर होगा. हर हफ्ते शो में नए मेहमान आएंगे और लोगों का मनोरंजन करते दिखेंगे.