4 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

सेट पर अचानक आ गए बंदर, एक्ट्रेस ने भगाने की बजाय दी केलों की दावत

काम्या ने बांटे केले

43 साल की काम्या पंजाबी आजकल सीरियल 'तेरे इश्क में घायल' में नजर आ रही हैं.

शूटिंग में व्यस्त एक्ट्रेस अक्सर ही समय निकालकर अपने फैन्स के साथ कोई न कोई पर्सनल लाइफ अपडेट शेयर करती हैं. 

पर इस बारी काम्या ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. 

वीडियो में काम्या एक बास्किट में ढेर सारे केले लेकर आती दिख रही हैं. 

दरअसल, सीरियल के सेट पर न जाने कहां से ढेर सारे बंदरों ने धावा बोल दिया.

इनका पेट भरने के लिए काम्या एक बास्किट में केले लेकर आईं और एक- एक करके सभी को केले दिए.

बंदरों का केले खाते हुए का वीडियो काम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

इसके साथ ही फैन्स से गुजारिश की है कि हर कोई लाइफ में बस प्यार और खुशियां बांटे. 

फैन्स को भी काम्या का यह अंदाज और वीडियो दोनों ही पंद आए हैं.