9 साल की शादी खत्म करने का लिया फैसला, 11 साल की है बेटी, बोली- अकेले परवरिश करना...

4 April 2024

फोटो- जूही परमार

साल 2018 में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही परमार ने पति सचिन श्रॉफ को तलाक दे दिया था. इसके बाद से एक्ट्रेस अपनी बेटी की परवरिश अकेले ही कर रही हैं.

जूही का छलका दर्द

जूही आजकल वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली 2' को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. जूही ने हाल ही में टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि लाइफ में सबसे मुश्किल फैसला क्या था.

जूही ने कहा- मेरे जीवन में सबसे मुश्किल दौर तब था जब मैंने तलाक देने का फैसला लिया था. अपनी शादी को खत्म करने का निर्णय लिया था. 

"मैं अपनी 11 साल की बेटी की अकेले परवरिश करती हूं. मैं एक सिंगल पेरेंट हूं. सारी जिम्मेदारियां मुझ पर हैं और मैं इस सफर को अकेले तय कर रही हूं."

"मेरे लिए तलाक के दिनों का दौर काफी मुश्किल था. लेकिन वो कहते हैं न कि आग में तपकर ही सोना कुंदन बनता है. मैं पहले से ज्यादा मजबूत बनी हूं."

"मैं अपनी लाइफ के निर्णय अब ज्यादा पॉजिटिविटी से ले पाती हूं और मुश्किल समय को अच्छे से हैंडल कर पाती हूं. मेरे मन में अब कोई शिकायत नहीं रही है."

"मैंने अपने अतीत से सबक सीखा है. जब भी मैं उसको पलटकर देखती हूं तो उस समय की जूही को शाबाशी देती हूं कि तुमने सही किया और तुम से कर पाई हो."