टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस छवि मित्तल को बीते साल कैंसर जैसी घातक बीमारी हुई थी. पर उन्होंने इससे जंग लड़ी और आज वह फैमिली संग लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.
कैंसर फ्री तो छवि हो गईं, पर इस बीमारी के साइड इफेक्ट्स उन्हें झेलने पड़ रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उनके पैर में 3 बार फ्रैक्चर हो चुका है.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर छवि ने कहा- मैं अभी डॉक्टर के पास से आई हूं और मेरे पैर में तीसरी बार फ्रैक्चर हो गया है. मुझे चिढ़ हो रही है.
"दो महीने पहले मुझे फ्रैक्चर हुआ था, तीसरी बार फिर हो गया. यानी की मेरी हड्डियां काफी कमजोर हो चुकी हैं. इतनी कमजोर की वो मेरी बॉडी का वेट तक नहीं उठा पा रही हैं."
"ये नहीं होना चाहिए. क्योंकि मैं ओवरवेट नहीं हूं. मेरे लिए यह काफी चिढ़ वाली बात है. कैंसर के साइड इफेक्ट्स मैं झेल रही हूं."
"जो लोग मेरी हेल्थ को लेकर कन्सर्न दिखा रहे हैं. उनका दिल से शुक्रिया. मेरे लिए हर दिन कुछ सीखने जैसा है. कैंसर के बाद मैं अपनी बॉडी और पर्सनल लाइफ को लेकर कई चीजें रोज सीख रही हूं."
"आज जो व्लॉग मैंने आप सभी के साथ शेयर किया, अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. उसके लिए मैंने पहले काफी हिम्मत जुटाई. तब जाकर शेयर किया."