31 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मांग में सिंदूर-माथे पर बिंदी लगाए सुहागन रूप में दिखीं रानी, बोलीं- स्वार्थी बन गई हूं

सुहागन बनी रानी चटर्जी

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया क्वीन हैं. उनके पोस्ट अक्सर ही वायरल होते हैं. 

रानी ने हाल ही में एक पोस्ट किया, जहां उन्होंने अपनी ट्रेडिशनल लुक वाली फोटो के साथ एक दर्दभरा कैप्शन लिखा. 

रानी ने लिखा- मैंने समय के साथ लोग और लोगों की भावनाएं बदलते हुए देखा है. संगीत से ज्यादा लोगों को पैसे पर नाचते हुए देखा है.

'शराब के नशे से ज्यादा शबाब के नशे में मैंने लोगों को देखा है. ये जो मैं हूं... थी नहीं बनाई गईं हूं.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- इसलिए मुझसे पहले की तरह... मेरे दोस्त मेरी मासूमियत ना मांगना. मैं स्वार्थी थी नहीं, बनाई गईं हूं.

रानी के इस पोस्ट को पढ़कर उनके फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. एक्ट्रेस को कमेंट कर लोग सांत्वना दे रहे हैं. 

यूजर्स ने कहा- मैम आप भले ही कितने भी बड़े स्टार हो जाओ, लेकिन दिल से आप आज भी सॉफ्ट हो.

वहीं रानी के लुक की बात करें तो, ग्रे-पिंक कॉम्बिनेशन की साड़ी में एक्ट्रेस गजब की सुंदर लग रही थीं. वहीं मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाई हुई थी.

रानी इन दिनों मस्तमौली सीरियल की शूटिंग कर रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस गुजरात शिफ्ट हो चुकी हैं.