15 April 2024
फोटो- अनीता हसनंदानी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी रेडी ने अपना 18 किलो वजन कम कर लिया है. वो पहले की तरह शेप में आ चुकी हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनीता ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने कहा- मेरे लिए वजन कम करना मुश्किल रहा.
"पर मुझे लगता है कि इस दौर से हर महिला को गुजरना पड़ता है, वो भी डिलीवरी के बाद. मैंने कोई जल्दबाजी नहीं की. मैंने अपना समय लिया."
"खुश हूं कि मैंने समय लिया, क्योंकि अब बस मैं अपना गोल अचीव करने के बेहद नजदीक हूं. साल 2021 फरवरी में मेरा वजन डिलीवरी के बाद 76 किलो था."
"आज मैं 58 किलो की हो गई हूं. कुछ समय में मैं अपना 5 किलो वजन और कम कर लूंगी. ये सब मैंने ढाई साल में किया है. बतौर एक्टर, हम सभी लोग अपनी बॉडी को लेकर प्रेशर में होते हैं."
"पर मैंने किसी भी तरह का स्ट्रेस नहीं लिया. मैं प्रेग्नेंसी एन्जॉय करना चाहती थी. बेटे के साथ टाइम बिताना चाहती थी. इसके बाद मैंने वजन कम करने के बारे में सोचा."
"मैं मानसिक रूप से हर चीज के लिए रेडी थी, तब मैं शुरू किया. बच्चा होने के बाद मूड स्विंग्स से लेकर हॉर्मोनल बदलाव तक से आप जूझते हो."
"सब मुझे मैसेज करते थे और वजन कम करने को लेकर प्रेशर डालते थे, लेकिन मैंने समय लिया और मैंने इसलिए वजन कम नहीं किया, क्योंकि मैं एक एक्ट्रेस हूं. मैंने अपनी खुशी के लिए वजन कम किया है."