उर्वशी ढोलकिया अक्सर ही अपनी सिजलिंग तस्वीरों से फैंस पर कहर ढाती हैं. हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की.
उर्वशी इन फोटोज में अपना फिट फिगर बखूबी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.
उर्वशी ने ब्रालेट और शॉर्ट्स पहने हैं. इसके साथ प्रिंटेड श्रग कैरी किया है. वहीं कॉम्फी लुक के लिए फ्लिप-फ्लॉप मैच किए हैं.
Pic Credit: Getty Imagesइसी के साथ उर्वशी ने मिनिमल मेकअप किया है. वहीं एक्सेसरीज के नाम पर शेड्स और एंकलेट से स्टाइल किया है.
Pic Credit: Getty Imagesउर्वशी 43 साल की हैं, लेकिन इस ड्रेस में उनकी फिटनेस देख फैंस चकरा गए हैं. यूजर्स कमेंट कर उनसे उनकी यंग स्किन का राज पूछ रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesएक यूजर ने लिखा- इस उम्र में भी फिगर देखो, कमाल और बवाल दोनों है. इतना घातक कॉम्बिनेश कैसे?
Pic Credit: Getty Imagesवहीं एक और ने लिखा- ये लड़की गजब है. मैं तो कोमोलिका के वक्त से आपकी बड़ी फैन हूं. आप बहुत सुंदर हो.
बात करें उर्वशी के डाइट रूटीन की तो एक्ट्रेस जिम जाना पसंद नहीं करतीं. वो मानती हैं कि डेली रूटीन में वॉक या जॉग कर वजन को मेनटेन किया जा सकता है.
उर्वशी खाने को लेकर ज्यादा सिलेक्टिव नहीं है, लेकिन वो मील्स ब्रेक कर के खाती हैं. इसमें घर का बना खाना और फ्रूट्स शामिल हैं.