दूसरी बार मां बनेंगी युविका? बेटी के जन्म ने बदली दुनिया, प्रेग्नेंसी पर बोलीं- भविष्य में...

19 AUG 2025

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं. वो शादी के 7 साल बाद एक बेटी की मां बनी हैं.

युविका का खुलासा

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

उनकी बेटी का नाम एकलीन है. तो क्या युविका दूसरा बच्चा प्लान करेंगी? ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा किया है.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका से पूछा गया क्या वो बड़ा परिवार चाहती हैं या एक बच्चा ही उनके लिए काफी है? उन्होंने कहा- मैं मदरहुड को बेटी संग एंजॉय कर रही हूं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

मुझे नहीं पता भविष्य में क्या होगा. लेकिन अभी से दूर की सोचकर मैं अपने प्रेजेंट को मिस नहीं करना चाहती हूं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

अभी इस समय पर मेरा फोकस इस मोमेंट को खूबसूरत बनाने पर है. इसके अलावा मेरे दिमाग में और कोई ख्याल नहीं है.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका का मानना है कि मदरहुड ने उन्हें कंप्लीट किया है. वो बेटी के बिना अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकती हैं. वो आभारी महसूस करती हैं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

बेटी उन्हें स्ट्रेंथ देती है. उन्हें उनका बेस्ट वर्जन बनने के लिए मोटिवेट करती है. युविका ने बताया कि बच्चों को संभालने में प्रिंस नरुला पूरी मदद करते हैं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका का कहना है वो कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए शूटिंग कर रही हैं. उन्हें और काम की तलाश है. वो जितना हो सके काम करना चाहती हैं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary