16 March, 2023 Photos: Instagram

42 साल के एक्टर का टूटा दिल, सगाई के 2 साल बाद मंगेतर से हुए अलग?

टूटा एक्टर का रिश्ता

दो साल पहले विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी संग सगाई की थी. कपल ने ताज की नगरी आगरा में अपने प्यार का इजहार किया था. 

सगाई के बाद फैंस को इनकी शादी का इंतजार था, लेकिन अब कपल के रिलेशन को लेकर एक अपसेट करने वाली खबर आ रही है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्युत जामवाल और नंदिता सगाई के दो साल बाद अलग हो गए हैं. 

हाल ही में कपल को अनन्या पांडे की कजिन अलाना की शादी में स्पॉट किया गया था. 

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी के बीच दूरियां नजर आईं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अलग होने के बाद भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अच्छे दोस्त बने हुए हैं. 

सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल और नंदिता के अलग होने की खबर आग की तरह फैल चुकी है, लेकिन अब तक एक्टर ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है. 

नंदिता तलाकशुदा हैं. विद्युत और नंदिता लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे, इसके बाद इन्होंने सगाई करने का फैसला किया था. 

हालांकि, जब तक विद्युत और नंदिता अलग होने की खबर को ऑफिशियल नहीं कर देते हैं, तब एक उन्हें लेकर एक उम्मीद बनी हुई है.