19 Aug 2025
Photo: Instagram @nakuulmehta
42 साल के एक्टर नकुल मेहता दूसरी बार पापा बने हैं. 15 अगस्त के दिन उनके घर किलकारी गूंजी.
Photo: Instagram @nakuulmehta
एक्टर की पत्नी जानकी ने बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने नन्ही परी का नाम रुमी रखा है. दूसरी बार पिता बनने पर वो सुपर एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @nakuulmehta
HT सिटी को दिए इंटरव्यू में नकुल ने पेरेंटहुड पर बात की. उनका कहना है वो खुशी से गदगद हैं. दोबारा पेरेंट बनने का मौका पाने के लिए आभारी हैं.
Photo: Instagram @nakuulmehta
उनका मानना है एक बच्चा अपने लिए पेरेंट को चुनता है. वो कहते हैं- अभी कुछ दिन हुए हैं, मैं सेट पर खोया हुआ महसूस कर रहा हूं.
Photo: Instagram @nakuulmehta
मैं ऐसा दिखावा कर रहा हूं कि बहुत सीरियस काम कर लिया है. जबकि मेरा दिल तो बस परिवार के साथ समय बिताने के लिए तरस रहा है.
Photo: Instagram @nakuulmehta
हमें पता था कि हमारा बेटा सूफी हमेशा अपनी रुमी के साथ होगा. दोनों के इस दुनिया में आने से बहुत पहले ही उनके नाम हमें मिल गए थे.
Photo: Instagram @nakuulmehta
बहन के जन्म लेने पर बेटे सूफी ने कैसे रिएक्ट किया? इसके जवाब में एक्टर ने कहा- उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है. वो हर किसी को यही बता रहा है कि बड़ा भाई बन गया है.
Photo: Instagram @nakuulmehta
नकुल ने बताया कि उनका पहला बच्चा सूफी स्पेशल था. लेकिन एक लड़की का पिता होना दिल को और गहराई से छूता है.
Photo: Instagram @nakuulmehta