29 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

41 की उम्र में बनीं मां, डिलीवरी के बाद बढ़ा वजन, टोन्ड फिगर वापस पाना चाहती हैं ये मशहूर एक्ट्रेस

किश्वर का बढ़ा वजन

42 साल की टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट आजकल अपने बढ़े वजन को लेकर चर्चाओं में आई हुई हैं. 

दरअसल, बीते साल एक्ट्रेस ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था. सी- सेक्शन होने के चलते इनका वजन बढ़ गया था.

डिलीवरी के बाद किश्वर अपने बेटे की परवरिश में लग गईं. हालांकि, सोशल मीडिया पर किश्वर काफी एक्टिव रहती हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद की कुछ फोटोज शेयर कीं, जिनमें वह एकदम टोन्ड फिगर में नजर आ रही हैं.

इसके साथ किश्वर ने कैप्शन में लिखा, "मैं दोबारा इस फिगर में आना चाहती हूं. मंजिल दूर है पर नामुमकिन नहीं."

फोटोज में किश्वर ने फिटेड स्कर्ट पहनी हुई है और बिकिनी टॉप. इसमें इनके कुछ एब्स भी बने दिख रहे हैं.

अभी तो किश्वर अपनी ये फोटोज देखकर ही अपना मन बहला रही हैं, पर जल्द ही वेट लॉस जर्नी शुरू करेंगी.

बता दें कि किश्वर 41 की उम्र में मां बनी हैं. पति सुयश राय इनसे 8 साल छोटे हैं. 

दोनों ने साल 2016 में रचाई थी. शादी के 6 साल बाद किश्वर को मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.