रजनीकांत के Ex दामाद को फिर हुआ प्यार, तलाक के बाद मशहूर एक्ट्रेस से लगाया दिल? 

5 Aug 2025

Photo: Instagram @mrunalthakur @dhanushkraja

साउथ सुपरस्टार धनुष की लव लाइफ एक बार फिर चर्चा में है. इन दिनों उनका नाम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर संग जोड़ा जा रहा है.

प्यार में धनुष-मृणाल? 

Photo: Instagram @mrunalthakur

हाल ही में दोनों को मृणाल की नई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रीमियर पर एक साथ देखा गया. इससे पहले मृणाल, धनुष की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' की रैप पार्टी में भी नजर आई थीं.

Photo: Instagram @dhanushkraja

News18 Showsha ने सूत्रों का हवाला देते हुए कपल की लव स्टोरी का खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल के साउथ फिल्मों में बिजी शेड्यूल की वजह से ही उनकी और धनुष की नजदीकियां बढ़ीं.

Photo: Instagram @mrunalthakur

दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर उनका रिश्ता अभी नया है. इसलिए वो इसे पब्लिक नहीं करना चाहते हैं. हालांकि, उन्हें बाहर साथ घूमने या देखे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Video: X @@Pokeamole_

उनके दोस्त भी इस रिश्ते को पसंद करते हैं, क्योंकि दोनों की पसंद, सोच और वैल्यूज काफी मिलती-जुलती हैं. फिल्म 'सीता रामम' की सफलता के बाद मृणाल के लिए साउथ के रास्ते खुल गए हैं. 

Photo: Instagram @mrunalthakur @dhanushkraja

'डकैत: ए लव स्टोरी' की शूटिंग के लिए वो मुंबई से हैदराबाद ट्रैवल करती रहती हैं. साउथ के इवेंट के दौरान उनकी धनुष से मुलाकात हुई थी. वहां से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

Photo: Instagram @mrunalthakur

'सन ऑफ सरदार 2' के प्रीमियर पर धनुष और मृणाल का खास बॉन्ड दिखा, जिससे इनके रोमांस की अफवाहें तेज हो गई हैं. हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने रिलेशनशिप पर रिएक्ट नहीं किया है.

Photo: Instagram @mrunalthakur

धनुष की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी. शादी के बाद कपल दो बेटे यात्रा और लिंगा के पेरेंट बने.

Photo: Instagram @dhanushkraja

शादी के 18 साल बाद धनुष और ऐश्वर्या ने 2022 में तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. तलाक के बाद दोनों लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.  

Photo: Instagram @dhanushkraja